प्रयागराज, नवम्बर 10 -- सोरांव के राजापुर मल्हुआ गांव में विकास कार्यों में घोटाले की जांच फिर से शुरू हो गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर 32 बिंदुओं की जांच के पहले ही दिन कई घोटाले सामने आए। ग्राम सभा में विकास कार्यों की मजदूरी, मरम्मत व फोटोकॉपी आदि के नौ भुगतान पूर्व प्रधान के खाते से किया गया, जबकि चार भुगतान भाई, दो भुगतान वर्तमान प्रधान और सात भुगतान पंचायत सहायक के खाते से किया गया। जिसे भ्रष्टाचार माना गया। ग्राम सभा में 10 इंटरलॉकिंग का निरीक्षण किया गया। कहीं भी मानक के अनुसार गिट्टी नहीं डाली गई थी। फर्जी रिबोर के नाम पर 64,574 रुपये का भुगतान किया गया। दो दीवार पर केवल टाइल लगाई गई और भुगतान पूरी दीवार का निर्माण कराने का 89,254 रुपये का कराया गया। इंटरलॉकिंग का काम पूरा नहीं पाया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने...