बेगुसराय, अप्रैल 18 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल के इस सप्ताह से चालू हो जाने के बाद बड़ी संख्या में एनएच 31 सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को स्कूल, कॉलेज, कल-कारखाना समेत रोजमर्रे कार्य को लेकर आवागमन व सड़क पार करने में परेशानी होगी। इसको लेकर नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मल्हीपुर चौक, बीहट चांदनी चौक व देवना-जैमरा एनएच-31 पर पैदल पुल पथ निर्माण करवाने के साथ एनएच 31 सड़क के दोनों किनारे सर्विस लेन सड़क निर्माण की मांग की है। उप मुख्य पार्षद ने पत्र में कहा कि राजेंद्र सेतु तथा सिक्सलेन सड़क पुल पार करने के बाद एनएच 31 चकिया- मल्हीपुर होते हुए बीहट से लेकर हरपुर ढाला तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। सैकड़ों बच्चे रोजाना सड़क पार कर स्कूल व कोचिं...