श्रावस्ती, मई 30 -- जमुनहा, संवाददाता। मल्हीपुर क्षेत्र में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ गई है। गर्मी में हिंसक हो रहे कुत्तों के हमले में बीते तीन दिन में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जिन्हें शुक्रवार को सीएचसी में लाकर एंटी रेबिज इंजेक्शन लगवाया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों कुत्तों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिनों में अलग अलग गांवों में कुत्तों के काटने से एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम भेला गांव निवासी अमानत अली (8) पुत्र मुराद अली शुक्रवार को कहीं जा रहे थे। गांव के बाहर एक कुत्ते ने हमला कर उन्हें काट लिया। इसी तरह शिकारी निवासी कलीमुन (9) पुत्री इब्राहिम, मजरा मुरावन पुरवा निवासी मोहित (9) पुत्र रामचंद्र व धोबिया निवासी राजितराम (35) पुत्र सरजू प्रसाद तथा उत्तम कुमार ...