मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव मल्हपुरा लक्ष्मीपुर के राशन डीलर के चयन के लिए शनिवार को तहसील सभागार में बैठक हुई जिसमें लाटरी पद्धति से प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मल्हपुरा लक्ष्मीपुर के राशन डीलर की रिक्त दुकान का प्रस्ताव करने के लिए गांव में तीन बार खुली बैठक का आयोजन किया गया लेकिन विवाद और कोरम पूरा न होने की वजह से राशन डीलर का चयन नहीं हो पाया था। एसडीएम प्रीति सिंह ने उचित दर विक्रेता का चयन करने के लिए लाटरी पद्धति अपनाने के आदेश दिए थे। इस गांव के राशन डीलर के लिए 18 आवेदन आए थे, एसडीएम प्रीति सिंह ने जांच कराने के बाद लॉटरी के लिए 14 अक्टूबर की दोपहर 12:00 तहसील सभागार में बैठक करने के आदेश दिए। इस प्रक्रिया में सभी 18 को शामिल कर लाटरी पद्धति से डी लर का चयन किया जाएगा।

हिंदी हि...