मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- कस्बे के मल्लुहवाला कब्रिस्तान में रविवार देर शाम हुए फायरिंग प्रकरण में चरथावल पुलिस ने शहंशाह पुत्र सूदा निवासी ग्राम हैबतपुर को निर्धना हकीमपूरा मार्ग से गिरफ्तार किया है। कस्बे के मोहल्ला चौहट्टा निवासी सुहेल ने शहंशाह सहित कई लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। चरथावल पुलिस ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग करने के मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए शहंशाह सहित कई लोगों को इस मामले में वांछित किया था। चरथावल थानाध्यक्ष जसवीर सिंह का कहना है कि चरथावल के कब्रिस्तान में फायरिंग करते कई लोग सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए थे, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। एक आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

हिंदी हिन्द...