उत्तरकाशी, अप्रैल 10 -- चिन्यालीसौड़ के मल्ली बधाण गांव क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण गुलदार की दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार सांय होते ही उनके घरों व छानियों के पास आ धमक रहा है। जिसके लिए उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्राधिकारी धरासू जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि विभाग की टीम प्रतिदिन रात के समय गांव व आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों को अपने पालतू पशुओं को रात में खुले में न छोड़ने, उन्हें सुरक्षित गोशालाओं में रखने और घरों के चारों ओर पर्याप्त रोशनी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...