मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने टीम समेत धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर टोकन रजिस्टर व्यवस्थित करने को कहा गया। मल्लीपुर महमूदा नगला धान क्रय केंद्र पर अभिलेखों का रख रखाव बेहद खराब मिला। मल्लीपुर महमूदा नगला धान खरीद केंद्र पर किसानों के पंजीयन संबंधी बंच ठीक से नहीं रखे मिले। कुछ में आधार संलग्न नहीं किए गए थे और कुछ में पावती नहीं दी गई थी। कुछ में नाम मिसमैच की समस्या भी मिली। डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जिला प्रबंधक पीसीएफ और विपणन निरीक्षक बिलारी की दो सदस्यीय जांच टीम नामित कर दी गई है। इसके अलावा सभी केंद्रो पर टोकन रजिस्टर देखे गए और उसे व्यवस्थित करने को कहा। कुंदरकी केंद्र पर वहां उपस्थित कृषकों की समस्याओं का निपटारा किया गया व प्रभार...