नैनीताल, अगस्त 29 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र से बीती 18 अगस्त को लापता हुई 12वीं कक्षा की छात्रा की लोकेशन पंजाब में ट्रेस की गई है। जानकारी के अनुसार किशोरी 18 अगस्त को घर से बाजार में प्रैक्टिकल का सामान खरीदने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों की ओर से काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली मल्लीताल में गुमशुदगी दर्ज कराई। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर किशोरी की लोकेशन पंजाब में पाई गई है। पुलिस टीम को पंजाब रवाना कर दिया गया है। परिजन बेटी की सकुशल वापसी को लेकर चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...