हल्द्वानी, मई 19 -- नैनीताल। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नैनीताल के मल्लीताल स्थित अंडा मार्केट में सोमवार को मुर्गियों की सीरम सैंपलिंग की गई| साथ ही लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव के बारे में बताकर जागरूक भी किया गया। पशु अस्पताल नैनीताल की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंडा मार्केट में मुर्गियों की सीरम सेंपलिंग की गई| इस दौरान डॉ. स्वाति भोज, बीईओ राजीव पाठक, वीपीओ प्रकाश पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...