नैनीताल, फरवरी 19 -- नैनीताल। मल्लीताल में एक पर्यटक को बीच सड़क हंगामा करना भारी पड़ गया। पुलिस ने जब उसका मेडिकल परीक्षण कराया, तो उसके शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का चालान काटा। हरदोई (यूपी) निवासी रजनीकांत अवस्थी कार लेकर मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में गलत दिशा में आ गए। जब पुलिस ने उन्हें सड़क के वन-वे होने की जानकारी देते हुए कार मोड़ने को कहा, तो वह पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। पुलिस के समझाने के प्रयास के बावजूद वह अभद्रता पर उतर आए और बीच सड़क हंगामा करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस तत्काल वाहन को किनारे लगाकर उनको कोतवाली ले गई। वहां मेडिकल कराया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि की। एसआई प्रियंका मौर्य ने बताया कि मामले में पर्यटक का चालान किया है। ...