नैनीताल, मार्च 1 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई कारों के शीशों से काली फिल्म हटाई। साथ ही बिना हेलमेट और गलत दिशा में वाहन चलाने पर चालान किए। शनिवार को कोतवाल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस और सीपीयू ने मल्लीताल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नियमों के खिलाफ कारों में लगी काली फिल्म को हटाया। अपर माल रोड पर विपरीत दिशा से बाइक लाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने और ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर भी कार्रवाई की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...