नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार दोपहर बिजली के तार टकराने से स्पार्किंग और ब्लास्ट हुआ। इसके बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आर्य समाज मंदिर के समीप करीब एक बजे बिजली के तार आपस में चिपक गए। इससे धुंआ उठने लगा और आग की चिंगारियां निकलते ही जोरदार धमाका हुआ। सूचना पर ऊर्जा निगम ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि बंदर के कूदने या स्पार्किंग की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई। कहा कि तकनीकी टीम मौके पर भेजकर आपूर्ति बहाल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...