नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल के समीप बुधवार तड़के करीब चार बजे एक गैराज में आग लग गई। इस हादसे में वहां खड़े छह दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बीडी पांडे जिला अस्पताल के ठीक पीछे अस्पताल प्रबंधन के आवासीय क्वार्टर स्थित हैं। इन्हीं से सटे क्षेत्र में लकड़ी और टीन से बना एक अस्थायी गैराज बनाया गया था। तड़के अचानक क्षेत्र में धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने तक आग गैराज में फैल चुकी थी, जिसकी चपेट में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें और तीन स्कूटी आ गईं। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एमएफई से चार होज पाइप बिछाए और मिनी हाई प्रेशर पंप की मदद से दो होज रील के माध्यम से र...