नैनीताल, जुलाई 19 -- नैनीताल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए नैनीताल पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से गैर राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन सीज कर दिया है। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत एसपी जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह के पर्यवेक्षण में कोतवाल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान यूपी14जीई 9007 नंबर की स्कॉर्पियो से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लाई गई कुल 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कोतवाल पंत ने बताया कि वाहन चालक शैलेश कुमार, निवासी ग्राम उ...