नैनीताल, अक्टूबर 12 -- नैनीताल। नैनीताल में सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य के चलते मल्लीताल पंत पार्क स्थित पंडित जीबी पंत की प्रतिमा को शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो गया है। प्रतिमा पार्क में ही थोड़ी पीछे की ओर लगाई जानी है। लोनिवि ने पंत पार्क में ही चौराहे के समीप प्रतिमा शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि प्रतिमा शिफ्ट करने को बेस तैयार कर लिया है। जल्द प्रतिमा को पंत पार्क में पहले से थोड़ी पीछे शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि, पूर्व में तल्लीताल डांठ के सौंदर्यीकरण कार्य के चलते दशकों पुरानी महात्मा गांधी की प्रतिमा भी लोनिवि ने हटाई थी। जिसके बाद डांठ के बीचों-बीच महात्मा गांधी की चरखा कातते नई प्रतिमा स्थापित की गई। हालांकि, पुरानी प्रतिमा को भी अब पुलिस चौकी के पास ही ...