नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने नैनीताल पुलिस के चार अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी डिस्क सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है। समारोह में कोतवाली मल्लीताल के कोतवाल हेम पंत को उत्कृष्ट सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। वहीं निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को भी डीजीपी डिस्क सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। विशिष्ट कार्य के आधार पर आरक्षी चंदन मर्तोलिया और लीडिंग फायरमैन रविकुंवर सिंह को सम्मान मिला। नैनीताल पुलिस परिवार ने सम्मानित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...