पिथौरागढ़, जून 12 -- पिथौरागढ़ नगर के मल्लिकार्जुन स्कूल में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। ऐंचोली स्थित विद्यालय में बीते रोज आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना गायन के साथ हुआ। विद्यालय की अध्यक्षा रचना जोशी ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम प्रदेश स्तर में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए विद्यालय स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षा रचना और प्रधानाचार्या दीप्ती भट्ट ने 12वीं में 97.2फीसदी अंक लाने वाले मेधावी छात्र लक्ष्य बोनाल, यश रावत, जुहा हुसैन, चारुस्मिता, भूमिका भट्ट, दीक्षा जोशी को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।...