रांची, अगस्त 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे। दोनों नेताओं को हेलीकॉप्टर से रामगढ़ के नेमरा जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं जा सका। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सड़क मार्ग से ही नेमरा के लिए रवाना हुए। सड़क में भीषण जाम की वजह से शाम सात बजे के बाद वे रामगढ़ के नेमरा पहुंच सके। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी नेमरा पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। देर रात तक मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सड़क मार्ग से ही रांची लौटे। राहुल गांधी ने रांची के स्थानीय हो...