नई दिल्ली, जुलाई 24 -- जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए हुए कई दिन बीत चुके हैं। अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है, लेकिन अब तक तस्वीर साफ नहीं है कि आखिर उनका इस्तीफा क्यों हुआ। इस बीच कई चर्चाएं चल रही हैं और उनमें से एक यह है कि उनका रुख काफी बदला हुआ था। वह सदन और उससे बाहर विपक्षी नेताओं को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे। यहां तक कि सरकार की हिदायत के बाद भी जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। धनखड़ के बदले रुख से सरकार में नाराजगी काफी समय से थी, लेकिन महाभियोग के प्रस्ताव को स्वीकार करना आखिरी कील साबित हुआ। कहा तो यहां तक जा रहा है कि खुद धनखड़ के खिलाफ ही सरकार महाभियोग लाने पर विचार कर रही थी। इसकी जानकारी जब जगदीप धनखड़ को हुई तो उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया। ख...