नई दिल्ली, जुलाई 29 -- संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही जारी है। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में जोरदार हंगामा भी हुआ है। मंगलवार को राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसा तो बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आग बबूला हो गए। नड्डा ने पीएम पर की गई टिप्पणियों को अपमानजनक बताते हुए खड़गे पर ही ऐसी टिप्पणी कर दी कि उन्हें तुरंत माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल नड्डा मल्लिकार्जुन खड़गे के उन बयानों पर आपत्ति जता रहे थे जिनमें खड़गे ने पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर निशाना साधा था। इस पर नड्डा भड़क उठे। केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा, "जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणियां की है, वह ठीक नहीं। मोदी जी आज विश्व के सबसे पॉपुलर लीडर हैं और 11 साल से देश के प्रधानमंत्री...