लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) लखनऊ से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ हैदराबाद का हवाई टूर पैकेज लाया है। यह पैकेज 04 रात एवं 05 दिन का है, जिसमें - हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और यादाद्री का भ्रमण कराया जाएगा। यह टूर 29 अगस्त से दो सितंबर तक का है। टूर में यात्रियों को लखनऊ से हैदराबाद आने - जाने की व्यवस्था फ्लाइट से है। खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में रहेगी। यात्रा के दौरान स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी , श्री लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर, सुरेंद्रपुरी, मल्लिकार्जुन मंदिर (ज्योतिर्लिंग), रामोजी फिल्म सिटी, सालारजंग संग्रहालय, चारमीनार और गोलकुंडा किला आदि का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज का मूल्य प...