पिथौरागढ़, अगस्त 20 -- पिथौरागढ़। नगर के मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों का ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। बुधवार को विद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हुई जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जूनियर बालक वर्ग में यथार्थ जोशी ने रजत पदक व अनुज बेरी, मनन वल्दिया और शौर्य प्रताप ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में भूमिका ऐर, प्रियंका सामंत और अवनी त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीता। हर्षिता खत्री व गुंजन कुमारी ने रजत और खुशी ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। सीनियर बालिका वर्ग में दिव्यांशी खनका, साक्षी जोशी ने स्वर्ण व आराध्या पंत ने रजत पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में क्षितिज कुमार ने स्वर्ण और ध्रुव सिंह खड़ायत ने कांस्य पदक जीता। प्रबंधिका रचना जोशी, प्...