पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- पिथौरागढ़। नगर के ऐंचोली स्थित मल्लिकार्जुन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को विद्यालय की प्रबंधिका रचना जोशी, निदेशक रुद्राक्ष जोशी ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर हुई मॉडल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। उनकी मेहनत व रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो बच्चों ने प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...