नैनीताल, जनवरी 8 -- भवाली। मल्ला रामगढ़ में गुरुवार को आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक लोगों ने आंखों की जांच कराई। नेत्र चिकित्सक डॉ. डीसी माथुर की जांच के दौरान 9 मरीज मोतियाबिंद वाले पाए गए। जिनका निशुल्क ऑपरेशन आज शुक्रवार को हल्द्वानी में किया जाएगा। ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया डॉ. भानु पांगती की निगरानी में संपन्न होगी। शिविर का आयोजन स्वाति आर्य और समाजसेवी सन्नी ने कराया। यहां विधायक राम सिंह कैड़ा, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला, समाजसेवी नवाब हुसैन, अजय पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...