चम्पावत, मई 18 -- लोहाघाट। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने मल्ला खतेड़ा में 15 नाली भूमि में उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने मल्ला खतेड़ा में 15 नाली भूमि में उगाई भांग की खेती को नष्ट किया। उन्होंने लोगों को नशे की लत से दूर रहने और पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पुलिस का भांग की खेती को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...