धनबाद, अक्टूबर 8 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया के रंगुनी मल्लाह बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर ग्रामीण सड़क से ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने देने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क ग्रामीणों की रैयती जमीन पर बनी है, जिस पर कोयला माफियाओं द्वारा दबंगई दिखाकर भारी वाहनों को चलाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना दर्जनों स्कूल बसें, चार पहिया वाहन सैकड़ों बाइकें गुजरती हैं। साथ ही रंगुनी, बौआकला उत्तर-दक्षिण, मोहलीडीह आदि पंचायतों के लगभग 20 हजार लोगों का आना-जाना इसी रास्ते से होता है। ग्रामीणों का कहना है कि गोण्डूडीह कांटा घर से खैरखाबाद मात्र 200 मीटर की दूरी पर है और 400 मीटर की दूरी पर रेलवे का नया पुल भी बन चुका है, जो पूरी तरह बीसीसीएल की सड़क है। फिर भी कोयला ट्रांसपोर्टिंग वहा...