हरदोई, जून 18 -- हरदोई, संवाददाता। क्षेत्र की जनता के लिए खुशखबरी की बात है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे मशीन आ गई है, लेकिन अभी उसे पूरी तरीके से चालू होने में एक महीने तक लग सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन नहीं थी। लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर प्राइवेट पैथोलॉजी पर जाकर एक्सरे कराने पड़ते थे। इसमें उनका ज्यादा पैसा खर्च होता था और सही रिपोर्ट भी नहीं मिल पाती थी। अब सामुदायिक स्वास्थ्य पर मरीजो की सुविधा को देखते हुए मशीन आ गई है। अभी तक एक्सरे मशीन नहीं थी। फिर भी टेक्नीशियन, डार्क रूम सहायक की नियुक्ति थी, लेकिन अब एक्सरे मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ गई है। अभी उसके कुछ पार्ट्स आना बाकी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.संजय सिंह ने बताया की मशीन को चालू होने में भी एक महीना लग सकता है, क...