हरदोई, अगस्त 1 -- मल्लावां। नगर के कटखन्ना, सुभाष पार्क और गंगारामपुर क्षेत्रों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि लोगों ने छतों पर जाना तक बंद कर दिया है, जबकि अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर काट चुके हैं। शुक्रवार को कटखन्ना निवासी अनुराधा गुप्ता छत पर बैठी थीं। तभी अचानक एक बंदर ने हमला कर दिया और उन्हें काट लिया। शोर मचाने पर परिजन पहुंचे पर तब तक बंदर भाग गया। इसी तरह सुभाष पार्क निवासी शालू छत पर थीं, बंदरों ने उन्हें दौड़ा लिया। इससे वह छत से गिर गईं और उनका पैर टूट गया। इससे पहले सुभाष पार्क निवासी सूरज यादव, लक्ष्य यादव, हंस सिंह तथा रामलीला मैदान के तासु और गंगारामपुर निवासी रजनीश भी बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। लोगों ने बताया कि गंगारामपुर और सुभाष पार्क क्षेत्र में बंदरों के झुंड एक-एक स...