हरदोई, दिसम्बर 19 -- मल्लावां। मल्लावां थानाक्षेत्र के ग्राम सोतहइया मजरा तेजीपुर निवासी सुनीता पत्नी टेकचंद्र ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें घरेलू विवाद को लेकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, करीब दस दिन पहले घरेलू बातों को लेकर पति टेकचंद्र, देवर रामशंकर, सोनेलाल और मन्नू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपितों ने लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की तथा जानमाल की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...