बक्सर, जून 13 -- एफआईआर सनकी युवक द्वारा किए गए हमले में एएसआई बुरी तरह घायल घायल एएसआई को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया चौसा, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित मल्लहचकिया गांव में गुरुवार की रात में पिता और पुत्र के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट की घटना को रोकने पहुंचे एएसआई पर एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। एएसआई पर हमले की खबर को स्थानीय लोगों ने तुरंत एसपी और डीएसपी को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल एएसआई नीतीश कुमार को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना में कार्यरत एएसआई नीतेश कुमार गुरुवार की रात में पुलिस लाइन में चल रहे होमगार्ड की बहाली में अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद रात में वापस चौसा की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान मल्लहचकिया में एक ...