दुमका, दिसम्बर 14 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा स्थित निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बीते दिनों करोड़ों रुपये मूल्य के चिकित्सीय उपकरणों की हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस को कोई ठोस खुलासा हाथ नहीं लग पाया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस का हाथ खाली हैं। जिससे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें, महंगे मेडिकल उपकरण, बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम सहित कई जरूरी संसाधन चोरी कर लिए गए थे। अस्पताल का उद्घाटन जल्द ही होने की संभावना भी जताई जा रही थी, लेकिन इस बड़ी चोरी ने स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच...