भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। अलीगंज स्थित बागबाड़ी में बाजार समिति का काम फिर से शुरू हो जाएगा। इस बार लुक बदला-बदला दिखेगा। अलग-अलग शॉप न होकर मल्टी स्टोरीज बनाई जाएगी। ताकि जमीन बच सके। जिसका उपयोग भविष्य के विकास के लिए किया जा सकेगा। डीएम ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के नक्शे में संशोधन करने को कहा है। अब रजिस्ट्रेशन काउंटर और कैंटीन फ्रंट गेट के पास रहेगा। जबकि टॉयलेट ब्लॉक वाइज सेपरेट रहेगा। पहले 38 करोड़ की योजना बनी थी लेकिन संशोधन के बाद अब 40 करोड़ के आसपास राशि खर्च होगी। इस राशि से बिल्डिंग के अलावा रोड, बाउंड्री, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, स्ट्रीट लाइट, वाटर टैंक आदि का निर्माण होगा। निगम के वरीय परियोजना अभियंता ज्ञानचंद दास ने बताया कि अभी पहले फेज का काम होगा। बाद में दूसरे फेज के लिए 89 करोड़ से बच...