नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय ने घरेलू कंपनियों की शिकायत के बाद इंडोनेशिया से 'मल्टी-लेयर पेपरबोर्ड' के आयात के मामले में डंपिंग रोधी जांच शुरू की है। इंडियन पेपर मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने डंपिंग रोधी जांच शुरू करने के लिए डीजीटीआर के समक्ष घरेलू उद्योग की तरफ से आवेदन दिया है। इसका उपयोग औषधि, दैनिक उपयोग के उत्पादों, खाद्य और पेय पदार्थों, इलेक्ट्रॉनिक्स, उच्च श्रेणी के सौंदर्य प्रसाधन, शराब, पुस्तक कवर और प्रकाशन की पैकेजिंग में किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...