पटना, अप्रैल 25 -- जीपीओ गोलंबर के पास बनकर तैयार मल्टी मॉडल हब की सुविधा बहुत जल्द शुरू होने वाली है। हब से जीपीओ गोलंबर तक फुटपाथ को तोड़ दिया गया है। करीब 5 फीट सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी। चौड़ीकरण का काम भी एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। वहीं बुद्धा स्मृति पार्क रोड के निर्माण का भी काम शुरू हो गया है। बुद्धा स्मृति पार्क रोड जो पटना जंक्शन गोलंबर जाने के लिए संपर्क पथ है। सब-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क बनायी जा रही है। अगले दो से तीन दिनों में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बुद्धा स्मृति पार्क रोड से पटना जंक्शन जाना आसान हो जाएगा। जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली सड़क में मल्टी मॉडल हब के निकास द्वार के सामने दो पिलर के बीच के हिस्से को तोड़ सड़क बना दी गई है। हब में वाहनों की पार्किंग के बाद निकासी में कोई...