मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मृत्युंजय, मुजफ्फरपुर। मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स नहीं चलाने वाले बीएड कॉलेजों को कोर्स चलाने वाले दूसरे कॉलेजों से सहयोग लेना होगा। एनसीटीई ने इस बारे में सभी बीए कॉलेजों को गाइडलाइन जारी किया है। नये सत्र में एनसीटीई ने सभी बीएड कॉलेजों को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स चलाने का निर्देश दिया है। बिना इस कोर्स के बीएड कॉलेज नहीं चल सकेंगे। इसके तहत कॉलेजों को बीए बीएड और बीएससी बीएड के अलावा अन्य पारंपरिक कोर्स भी चलाने होंगे। एनसीटीई ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि अगर कॉलेज तत्काल मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स चलाने में सक्षम नहीं हैं तो वह अपने कॉलेज से दस किमी की परिधि में जो कॉलेज मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स चला रहे हैं, उनके साथ एमओयू कर लें। एमओयू करने वाले दोनों कॉलेज एक ही विश्वविद्यालय के होने चाहिए। एनसीटीई ने कहा है कि कॉलेज ...