लखनऊ, फरवरी 13 -- -उपभोक्ता परिषद ने कहा नया कानून लागू हुआ तो लालटेन युग में जाने को मजबूर होंगे उपभोक्ता लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित मल्टी ईयर डिस्ट्रीब्यूशन टैरिफ रेगुलेशन-2025 के मसौदे पर आम जनता की आपत्ति दाखिल करने का गुरुवार को अंतिम दिन था। विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रस्तावित मसौदे पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यदि यह लागू हुआ तो प्रदेश में बिजली उपभोक्ता लालटेन युग में जाने को विवश होंगे। इसका लाभ केवल निजी घरानों को होगा। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि हमने आपत्तियां दाखिल कर दी हैं। इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। परिषद ने इस बात पर एतराज जताया कि नियामक आयोग द्वारा बिजली कंपनियों पर प्रदेश के उपभोक्ताओं का सरप्लस लगभग 33122 करोड़ रुपये निकाला गया लेकिन उसकी अदायगी टैरिफ पॉलिसी के ...