प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हाईकोर्ट परिसर के आसपास की सड़कों पर अपने वाहन पार्क करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि उनके सभी वाहनों को केवल मल्टीलेवल कार पार्किंग सुविधा के भीतर ही पार्क किया जाना चाहिए। उन्होंने इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा है। सभी रजिस्ट्रार, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रधान निजी सचिव (प्रशासन), रजिस्ट्रार सह प्रधान पीठ सचिव और रजिस्ट्रार (जे) (कंप्यूटर) को उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच इस निर्देश का नोटिस प्रसारित करने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...