गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर। गोलघर स्थित जलकल बिल्डिंग परिसर की मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन नई संचालन फर्म के चयन तक नगर निगम ने अपने हाथों में ले लिया है। प्रवर्तन दल को पार्किंग का संचालन सौंपा गया है। ताकि गोलघर जाने वाले को पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की सुविधा मिले। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि 14 जुलाई से नई फर्म के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। उम्मीद है कि जल्द ही नई संचालन फर्म का चयन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...