गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने घोषणा की है कि आगामी तीसरे सीजन की अल्टीमेट खो खो (यूकेके) खिलाड़ियों की नीलामी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। शुक्रवार को गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि अल्टीमेट खो खो सीजन 3 की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से होगी। जो भारत की पेशेवर खो-खो लीग के लिए एक नया अध्याय होगा। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री गौरव गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने केकेएफआई द्वारा खो-खो को वैश्विक मंच पर ले जाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह हरियाणा में खेल विकास को भी गति देगा। हरियाणा खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह यादव ने वादा किया कि हरियाणा मे...