नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- हाल ही में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर मल्टीबैगर बन गया है। गुरुवार, 18 दिसंबर को लगातार चौथे सेशन में इसने अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 233.60 रुपये को छुआ। अब यह अपने आईपीओ प्राइस 111 रुपये से 110% ऊपर पहुंच गया। आज के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर शेयर 8% उछलकर दिन के हाई 233.80 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह करीब 3 पर्सेंट नीचे आ गया और 210 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानी मीशो लिमिटेड के शेयर इंट्राडे हाई से करीब 10% तक गिर गए, जिससे ट्रेडिंग शुरू होने के बाद से हुई सारी बढ़त खत्म हो गई। बता दें इस गिरावट से पहले पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में मीशो के शेयर की कीमत में क्रमशः 20%, 5.6% और 3.4% की बढ़ोतरी हुई।एनॉलिस्ट और विशेषज्ञों की राय मीशो की शानदार पोस्ट-लिस्टिंग रैली तब आई जब ग्लोबल ब्रोकरेज यू...