नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक शक्ति पम्प्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps (India) Limited) को एक फ्रेश ऑर्डर मिला है। कंपनी को महाराष्ट्र से 374 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह वर्क ऑर्डर कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिकसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से मिला है। बता दें, बीते हफ्ते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी। बीएसई में यह स्टॉक 6.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 858.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- 2 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex-Bonus, दोनों रिटर्न के मामले में भी अव्वलकंपनी को मिला है बड़ा वर्क ऑर्डर शक्ति पम्प्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिकसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 34,720 ऑफ ग्रिड सोलर ...