नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Axiscades Technologies Ltd को लेकर एक बड़ी खबर आई है। कंपनी ने 4 अगस्त 2025 को दी जानकारी में बताया था कि उनकी सब्सिडियरी कंपनी को इंडियन आर्मी (Indian Army) से 223.95 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, आज Axiscades Technologies Ltd के शेयरों में उछाल है।शेयर बाजारों को कंपनी ने क्या दी जानकारी कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि AXISCADES Aerospace & Technologies Private Limited को 50 टन टैंक ट्रांसपोर्टर ट्रेलर की 212 यूनिट अगले 2 साल में सप्लाई करनी है। इससे पहले जून में यूरोप की एक कंपनी के साथ भी एमओयू साइन किया था। यह समझौता भी डिफेंस प्रोडक्ट को लेकर हुआ था। यह भी पढ़ें- स्मॉल बैंक के Q1 नतीजों से निवेशक हुए निराश, 8% टूटा भावआज शेयरों में तेजी Axiscades Technologies Ltd के श...