नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- आज ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी Voltamp Transformers के शेयर की कीमत में 6% से अधिक की उछाल आई। यह उछाल कंपनी को 85 करोड़ रुपये से अधिक के एक ऑर्डर मिलने की खबर के बाद देखने को मिली। इस स्मॉल-कैप शेयर ने BSE पर 8,566.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक 6.17% की बढ़त दर्ज की। BSE डेटा के मुताबिक, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स की पिछले बारह महीने की अर्निंग्स पर शेयर (EPS) 324.82, कैश EPS (CEPS) 338.59, प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेश्यो 25.89, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 23.18, और प्राइस-टू-बुक रेश्यो 6 है।वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स को GETCL से ऑर्डर मिला हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे GETCL से अलग-अलग रेटिंग के पावर ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई के लिए GST मिलाकर लगभग Rs.85.05 करोड़ का लेटर ऑफ इंटे...