नई दिल्ली, जनवरी 5 -- क्यूपिड लिमिटेड के शेयर की कीमत में सोमवार, 5 जनवरी को एक बार फिर 20% की गिरावट आई। यह लगातार दूसरे सत्र में शेयर में गिरावट है। शुक्रवार को भी शेयर 20% के निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार, दो दिनों में शेयर की कीमत में कुल 35% की गिरावट दर्ज हुई है। आज शेयर की कीमत 337.55 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गई।गिरावट का कारण यह गिरावट तब शुरू हुई जब बीएसई और एनएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंजों ने क्यूपिड को लंबे समय के लिए अतिरिक्त निगरानी उपायों (एएसएम) के पहले चरण में रखा। इस कारण 6 जनवरी, 2026 से क्यूपिड शेयरों में मार्जिन दर 100% कर दी गई है। शेयरों को यह कदम आमतौर पर अत्यधिक उतार-चढ़ाव और बेहतर निगरानी के लिए उठाया जाता है।कंपनी की प्रतिक्रिया कंपनी ने पिछले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्ट किया था कि उसे शेयर की कीमतों मे...