नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Krishival foods stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने पांच साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक कृषिवाल फूड्स है। इस कंपनी के शेयर सोमवार, 20 सितंबर को फोकस में रहेंगे क्योंकि कृषिवाल फूड्स का निदेशक मंडल 27 अक्टूबर को राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी पर विचार करने को बैठक करेगा। कृषिवाल फूड्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि इस बैठक में राइट्स इश्यू के जरिए वारंट या अन्य सिक्योरिटीज को जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जाएगी।क्या है राइट्स इश्यू का मतलब? राइट्स इश्यू डिस्काउंट पर शेयर देकर फंड जुटाने का एक तरीका है। राइट्स इश्यू के माध्यम से, शेयरधारक अधिक शेयर खरीदकर उक्त कंपनी में अपना आनुपातिक स्वामित्व बनाए रख सकते हैं। इसक...