नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Multibagger small-cap stock MIC Electronics: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कुछ पेनी शेयर को भी बेचने की होड़ थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स है। इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप शेयर में 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई लेकिन गुरुवार को इसमें हलचल की उम्मीद है।क्या है वजह? दरअसल, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के बोर्ड ने अलग-अलग फंड जुटाने के प्रस्तावों के साथ-साथ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैठक में योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दी। इसके साथ ही, बोर्ड ने असाधारण आम बैठक (ईजीएम) की विस्तृत जानकारी और उक्त ईजीएम के लिए संवीक्षक की नियुक्ति को भी अंतिम रूप दिया। बता दें कि एमआईस...