नई दिल्ली, मई 15 -- Multibagger Small Cap Stock: मल्टीबैगर छोटकू स्टॉक रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत गुरुवार को 17% उछल गई। यह उछाल कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन.वी. से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई। यह एग्रीमेंट रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के इतिहास में सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है। इसमें कंपनी स्टेल्लांटिस के स्मार्ट कार्स, जीप मॉडल्स और उनके तीन-पहिया वाहनों के लिए कंट्रोल केबल्स बनाएगी। इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगी और इसे पूरा होने में 7 साल लगेंगे। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी।पांच साल में 1166 पर्सेंट का रिटर्न इस डील में गुणवत्ता, डिलीवरी की समयसीमा और कीमत से जुड़े मानक नियम शामिल हैं, जिन पर दोनों कंपनियों ने सहमति जताई है। BSE पर रेम्सन्स का शेयर 120.05 ...