नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 3% तक गिरकर 49.90 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% तक टूट चुके हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 40% तक और महीनेभर में 15% तक टूट गए। बता दें कि हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने विदेश में अपनी सहायक कंपनियों के पुनर्गठन की घोषणा की है। शनिवार, 15 फरवरी को सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की कि वह नीदरलैंड में अपनी सहायक कंपनियों का पुनर्गठन कर रही है।कंपनी के शेयरों के हाल ब्रोकरों ने सुजलॉन एनर्जी पर औसत टारगेट प्राइस 75 रुपये तय किया है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 50% अधिक है। स्टॉक का पीई 60 पर है, जबकि इंडस्ट्री का पीई 70 पर है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 2100% तक...