रांची, अगस्त 18 -- रांची, संवाददाता। एडवांस्ड कैंसर केयर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भगवान महावीर मणिपाल अस्पताल ने 38 वर्षीय अल्पना पाठक को नई जिंदगी दी है। यह सफलता डॉ सतीश शर्मा और उनकी टीम की देखरेख में मिली। अल्पना पिछले सात वर्षों से स्टेज-4 मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर और मल्टीपल ऑर्गन इन्वॉल्वमेंट से जूझ रहीं थीं। उनकी कैंसर से जंग 2017 में ब्रेस्ट कार्सिनोमा के पहले निदान से शुरू हुई। इस दौरान उन्होंने कीमोथेरेपी, ब्रेस्ट सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और कई बड़ी इलाज की प्रक्रियाएं करवाईं, जिनमें ब्रेन एसबीआरटी (मस्तिष्क के लिए विशेष रेडिएशन) और फेफड़ों के ऑपरेशन शामिल हैं। साल 2024 के अंत में उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। इलाज के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। रांची की स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर पीड़िता, वें...