बगहा, जुलाई 1 -- बेतिया, हिंसं। मल्टीनेशनल कंपनी के माध्यम से व्यवसाय कराने का झांसा देकर योगापट्टी थाने के लाला टोला बगही के अनूप कुमार से छह लाख 95 हजार 63 रुपये साइबर अपराधियों ने ठग लिया है। पीड़ित ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जांच की जा रही है। अनूप कुमार ने एफआईआर में बताया है कि मेरा सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेतिया में है। मेरे मोबाइल पर सोशल मीडिया से मैसेज आया, जिसमें संध्या शर्मा नामक एक महिला ने बताया कि वे लोग स्केचर कंपनी के लिए काम करते हैं। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है। यह हाई क्वालिटी के फुटवियर व अन्य सामान के लिए मशहूर है। कंपनी पहले ट्रेनिंग कराती है। ट्रेनिंग के दौरान ही आप 1500 से 2000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं। ट्रेनिंग ...